नेचर क्लब एनवायरनमेंट पर्यावरण सुरक्षा संस्थान द्वारा आज नाग पंचमी के पावन अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। वह नागराज की पूजा की गई। कार्यक्रम की संयोजक मीना पांडे शिक्षक ने बताया कि आज वृक्षारोपण करके नागों की पूजा की गई वृक्ष ही धरती माता को खुशहाल बना सकते हैं। श्री कृष्ण दीक्षित बड़े राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि सावन और भादो के पवित्र महीने में क्या-क्या वृक्षारोपण बहुत ही ईश्वरी फल देता है। यदि व्यक्ति ने विलासिता पूर्ण जिंदगी जीना खत्म ना किया तो प्रकृति का विनाश हो जाएगा कार्यक्रम का संचालन सौम्या सिंह चौहान ने किया। प्रमुख रूप से मोहन दीक्षित सुषमा रानी झा नम्रता पांडे सुषमा दीक्षित आंसी सिंह नीति बाजपेयी नीलम सिंह चंदेल लवली सक्सेना अनीता चतुर्वेदी शुभम वर्मा पम्मी सिन्हा एकता अग्रवाल डॉ लक्ष्मी श्रीवास्तव अंकुर शुक्ला संदीप बाजपेयी अरविंद त्रिपाठी अतुल गुप्ता उत्कर्ष पांडे आदि लोग थे।
वृक्ष धरा का आभूषण है करता दूर प्रदूषण है
RELATED ARTICLES