Thursday, December 5, 2024
HomeLatest Newsवृक्ष लगाने की नही,वृक्ष बचाने की शपथ दिलाई गई

वृक्ष लगाने की नही,वृक्ष बचाने की शपथ दिलाई गई

समाजसेवी संगठन ध्वनि द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आम जनमानस को वृक्ष लगाने की नही बल्कि वृक्ष बचाने की शपथ दिलाई गई।इस मौके पर संस्था सदस्य विजय यादव ने बताया कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।इस दिन एवं आगे आने वाले कई दिनों तक हर साल शहर में हजारों वृक्षारोपण कार्यक्रम होते हैं जिनमे लाखों पौधे लगाए जाते हैं,परंतु वृक्षारोपण के बाद उन वृक्षो,पौधों की देखभाल नही की जाती जिसकी वजह से पौधे एवं वृक्ष ज्यादा समय तक जिंदा नही रहते। ध्वनि संस्था द्वारा आज के दिन पर आम जनमानस से सोशल साइट्स के माध्यम से यह अपील करी गई है की वृक्ष बचाना हम सभी का प्रथम कर्तव्य है।वृक्षारोपण के बाद अत्यंत आवश्यक है कि उन पौधों का संरक्षण भी किया जा सके। प्रमुख रूप से एड०समीर शुक्ला, सोनू पाण्डेय, अजंली अवस्थी, रश्मि सिंह, पवन श्रीवास्तव, अंकुर शर्मा, अतुल शुक्ला, साहिल श्रीवास्तव, शशांक द्विवेदी, अजय शर्मा, निर्माण प्रजापति, ऋषि आर्य आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular