Thursday, January 23, 2025
HomeLatest Newsव्यापारियों का मौन सत्याग्रह

व्यापारियों का मौन सत्याग्रह

बापू तेरे देश में अब शराब बिकेगी पर कपड़ा नहीं बिकेगा, दुकानदारों को न्याय दो,सोशल डिस्टेंस के साथ दुकानें चलाने दो आदि नारे लिखी तख्तियों के साथ हाथों में शराब की बोतलें लेकर उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के तत्वाधान में कोषाध्यक्ष दीपक सविता व कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारी घण्टाघर भारत माता प्रतिमा के नीचे मौन सत्याग्रह पर बैठे और सरकार से दुकानों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू करने या दुकानदारों को आर्थिक मदद देने की माँग रखी। इस मौके पर संगठन के कोषाध्यक्ष दीपक सविता ने कहा की 5 माह बीत गए हैं पर कानपुर के मुख्य बाजार में छोटे व मंझोले दुकानदारों को दुकान नहीं खोलने दिया जा रहा है। उनको लगातार सोशल डिस्टैसिंग का हवाला दिया जा रहा है। नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की हैरत की बात है की शराब की दुकानें और बड़े बड़े कारखाने इस वक़्त खुले हैं बिना दिक्कत पर शासन प्रशासन को छोटे मंझोले दुकानदारों से ही दिक्कत है। लाकडाउन से लेकर आज तक शासन प्रशासन ने इन दुकानदारों को एक रुपये की भी मदद नहीं पहुंचाई।खर्चे सब वहीं के वहीं खड़े हैं। बिल आदि की वसूली में सरकार कहीं पीछे नहीं है।राखी के त्यौहार से कुछ बिक्री होने की उम्मीद थी पर उसपर भी शासन प्रशासन ने पानी फेर दिया।इस मौके पर कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की अब समय आ गया है कि हम व्यापारियों के लिए सड़क पर संघर्ष करे क्यो की यह सरकार और कानपुर प्रशासन से न्याय नहीं मिल रहा। जब इच्छा हुई दुकानों को बन्द कर दिया। हमारी आप की दुकान बंद करने का फैसला लेते हैं और दुकानदारों से पूछते भी नहीं। सबने ऐसी किसी भी दुकान बंदी का विरोध किया। मुख्य रूप से उपस्थित नीलम रोमिला सिंह फैज़ महमूद दीपक सविता मनोज चौरसिया राजेन्द्र कनोजिया शेषनाथ यादव मो शारिक महेश सिंह तुषार जायसवाल मालू गुप्ता दानिश खान लवि खान गुड्डू यादव दीपू श्रीवास्तव दीपक महरोत्रा पंकज वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular