Monday, October 14, 2024
HomeLatest Newsव्यापारियों दिया एडिशन कमिश्नर को ज्ञापन

व्यापारियों दिया एडिशन कमिश्नर को ज्ञापन

युवा व्यापार मंडल के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष खान आफताब खान की अध्यक्षता में एडिशनल कमिश्नर को ज्ञापन दिया गया। आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष खान ने बताया की कानपुर नगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरती लालचंदानी के द्वारा की गई समुदाय संगठन विशेष के विरुद्ध की गई टिप्पणी जो गत दिनों में सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया, टेलीविजन चैनल तथा फेसबुक में वायरल हो रही है। उक्त टिप्पणी में प्राचार्य ने एक उच्च पद पर आसीन होने के बावजूद समस्त संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन करते हुए कहां की जमाती लोगों को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जाना चाहिए। इन्हें तन्हा जंगलों में तन्हा मरने के लिए छोड़ दिया जाना चाहिए। यह लोग आतंकवादी हैं इन पर जो भी इलाज रख रखाव /क्वॉरेंटाइन पर खर्च किया जा रहा है। या अपव्यय है तथा तुष्टीकरण है। जो योगी जी करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ उक्त टिप्पणी से हमारी भावनाएं आहत हुई हैं।और हमारे समाज के प्रति नफरत की भावना भी प्रबल हुई है।आरती लालचंदानी ने अपनी टिप्पणी पर द्वारा एक आपराधिक कृत्य किया है। जो भारतीय दंड संहिता के आधीन दंडनीय कृत्य है। अतः हम हस्ताक्षरकर्ता आपसे विनम्र निवेदन करते हैं। कि इस प्रकरण का स्वयं व्यक्तिगत संज्ञान लेते हुए आरती लालचंदानी के विरुद्ध आपराधिकवाद पंजीकृत करवाकर उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की कृपा करें। मुख्य रूप से उपस्थित आफताब खान, चांद वारिस, शिबू खान, शकील अहमद अादि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular