Thursday, December 5, 2024
HomeLatest Newsव्यापारियों ने किया मिष्ठान वितरण मनाई खुशी

व्यापारियों ने किया मिष्ठान वितरण मनाई खुशी

कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के तत्वाधान में अध्यक्ष संजय टंडन की अध्यक्षता में राम जन्म भूमि पूजन की खुशी में मिष्ठान व समोसे वितरण किया गया। जानकारी देते हुए अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्मों के लोग सम्मिलित हुए। और मिष्ठान व समोसे वितरण में अपना सहयोग किया संजय टंडन ने कहा कि राम किसी एक धर्म के नहीं हैं। राम सभी धर्मों के हैं। क्योंकि मर्यादा पुरुषोत्तम राम मर्यादा में पुरुषों में सबसे उत्तम राम हैं। राम जन्मभूमि पूजन समारोह के पर्व पर संत नगर चौराहा पर मिष्ठान और समोसे का वितरण किया। जिसमें प्रमुख रुप से मुरारी लाल अग्रवाल, संजय टंडन, पुष्पेंद्र जायसवाल, रोमी अरोड़ा, सरबजीत सिंह, कपिल सभरवाल, करमजीत सिंह, रंजीत सिंह, राजू चावला, रविंद्र सिंह, मीतू सगारी, टीटू सागरी, इंद्रपाल सिंह, गौरव बजाज, गगन सिंह, रमन सिंह, हरि आनंद आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular