Friday, January 17, 2025
HomeLatest Newsशहरवासियों को दी ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद

शहरवासियों को दी ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद

कानपुर,इस वर्ष कोरोना महामारी संक्रमण के चलते लोगों को अपने घर में ही इस्लाम धर्म के दो बड़े त्योहारों में से एक ईद-उल-अजहा का त्यौहार अपने घर से ही मनाना पड़ रहा है। इस संबंध में पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि ईद-उल- अजहा का त्योहार ईद की नमाज के साथ शुरू होता ह। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण ईद की नवाज घर में ही अदा करनी होगी। इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार हजरत इब्राहिम को अल्लाह का पैगंबर माना गया है। इब्राहिम हमेशा सभी की भलाई के काम में जुटे रहे और उनका जीवन जन-सेवा में ही बीता। कोरोना महामारी के कारण इस त्यौहार का रंग थोड़ा फीका पड़ गया है, लेकिन सभी लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व मित्रों को कोट्स और मैसेज के माध्यम से ईद-उल-अजहा की मुबारक दे रहे हैं और इस दिन के महत्व के बारे में बता रहे हैं। जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो । आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो।। ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो । जिसमें कोई दुख और गम न हो ।। आप सभी को ईद मुबारक हो। कोरोना महामारी के कारण हमारे जीवन में व्यापक बदलाव आए हैं,न केवल निजी जीवन पर बल्कि हमारे पास पड़ोस मित्रों व रिश्ते पर भी इसका व्यापक प्रभाव पड़ा है।विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए अपने हाथों को समय-समय पर साबुन पानी व सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहना चाहिए।अपनी आंख,नाक व मुंह को हाथ लगाने से बचना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। मास्क का प्रयोग अवश्य करे।हाथ मिलाने से परहेज करें। यदि श्वास संबंधी व तेज बुखार आदि से कोई परेशानी हो तो तुरंत चिकित्सक से सलाह लें।अपने मन को हमेशा खुश रखें अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें। वर्तमान पर फोकस करें।अपनी नींद को किसी तरह बाधित न होने दें। नियमित व्यायाम व योग करें। खानपान पर विशेष ध्यान दें। अपने परिवार व दोस्तों से वीडियोकॉल व सोशल मीडिया से संपर्क में बने रहें। इस महामारी के दौरान अपने मानसिक स्वास्थ्य का अवश्य ध्यान रखें।

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular