व्यापार मंडल कानपुर महानगर टीम ने कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में शहर के जरूरतमंदों को मजदूर वर्ग को गरीबों को सबसे पहले खाना खिलाने वाले और उनकी जरूरत पूरी करने वाले हैं पूर्व सभा महानगर अध्यक्ष का शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया जितेंद्र जयसवाल ने शाल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर हांजी फजल महमूद को सम्मानित किया इस अवसर पर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि जैसे ही करोना के कारण शहर में लॉकडाउन हुआ और फजल भाई को पता चला कि मूलगंज लेकर नई सड़क तक सैकड़ों की संख्या में मजदूर ऐसे ही बैठे हुए हैं तो उन्होंने तुरंत इंतजाम कर सबके लिए खाने पीने की व्यवस्था करें एवं और भी छोटी-मोटी जरूरतों का इंतजाम किया इसके बाद उनका यह सिलसिला लगातार चलता ही रहा अगर जो सबसे पहले किसी को खाना खिलाता है वह सबसे बड़ा कर्मवीर होता है उनमें से एक हमारे फजल भाई भी है जिन्होंने सबसे जरूरतमंदों को खाना खिलाया हम इस काम के लिए सदैव उनके आभारी रहेंगे हाजी फजल महमूद ने जितेंद्र जायसवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सिर्फ तुम लोगों का प्यार है जो हमें इस लायक समझते हैं हम ऊपर वाले से प्रार्थना करते हैं कि आगे भी मुझसे इसी तरह सेवा लेता रहे और तुम लोगों को भी आश्वस्त करते हैं कि कभी भी भविष्य में कोई भी आगे जरूरत पड़े तो हमें एक बार जरूर याद करें इस अवसर पर फैज महमूद, मनोज चौरसिया, दीपक सविता, सारिक, बक्सरिया राजेंद्र कनौजिया जीतू कैथल अहमर फजल आदि लोग मौजूद रहे।
शहर के सबसे पहले गरीबो को खाना खिलाने वाले कोरोना योद्धा को किया सम्मानित
RELATED ARTICLES