गलवान घाटी में भारत चीन सीमा पर दोनों देशों के बीच हुई झड़प में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो सिपाहीयो के शहीद होने पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह सरकार की गलत विदेश नीति का परिणाम हैं। देश को गुमराह किया जा रहा है। मुलायम सिंह यादव व शिवपाल सिंह यादव हमेशा कहते रहे कि देश को सबसे ज्यादा खतरा चीन से है। महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि चीन से निपटने के लिए सरकार को देशवासियों के समझ अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए जिससे कि इन शहीद सैनिकों के शहादत बेकार न जाए।