थाना कर्नलगंज के एस-10 सदस्य मो आसिफ कादरी ने ईदगाह बेनाझाबर कॉलोनी के 13 नम्बर पार्क में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए चौबेपुर के बिकरू गांव में 8 पुलिस जवान को धोखे से अपराधी विकास दुबे व उसके साथियों ने आत्मघाती हमला करके शहीद कर दिया। थाना कर्नलगंज टीम व एस-10 सदस्य आसिफ कादरी ने चित्र पर माल्यार्पण व कैंडल जलाकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ईश्वर से प्रार्थना की शहीदों के परिवार वालों को इस मुश्किल वक्त में सब्र प्रदान करें। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित मो आसिफ कादरी, हयात ज़फ़र हाशमी, नदीम सिद्दीकी, रानू अल्वी, वसीम कादरी, झन्ना लाल गुप्ता, मोनू खान, जितेंद्र कुमार जीतू, शाहरुख, अनिल धीर, श्याम कुमार, उमेश पांडिया, इकबाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।