Saturday, January 18, 2025
HomeLatest Newsशहीद वीर अब्दुल हमीद जैसे जज्बे से ही चीन को दिया जा...

शहीद वीर अब्दुल हमीद जैसे जज्बे से ही चीन को दिया जा सकता है जवाब

यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट कानपुर के जिला अध्यक्ष मो आसिफ कादरी की अध्यक्षता में परमवीर चक्र से सम्मानित अमर शहीद वीर योद्धा वीर अब्दुल हमीद की 87वीं जयंती पर मोतीझील गुरु गोविंद सिंह द्वार से कारगिल पार्क तक सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शांतिपूर्वक ढंग से वीरता रैली निकाली गई। आसिफ कादरी ने कहा चीन ने जो भी भारतीय सेना के साथ कायराना ढंग से दुस्साहस किया है आज चीन को अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद के साहस से ही धूल चटाने का काम करना चाहिए सन 1965 की भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद ने अपने साहस से पाकिस्तान की सरहद में घुसकर अकेले 7 अमेरिकन पैटर्न टैंकों को नष्ट करने का काम किया था। आज भी भारत देश की पवित्र धरती पर साहसी वीर अब्दुल हमीद जैसे देशभक्त सैनिक पैदा होते हैं। वक्त आने पर उसी साहस से चीन को धूल चटाने का काम भारत के सैनिक द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने कारगिल स्थल पर पहुंचकर सभी ने शहीदों को फूल बरसा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य रूप से उपस्थित अब्दुल हमीद इदरीसी, हयात ज़फ़र हाशमी, मो आसिफ कादरी, हरप्रीत सिंह बब्बर, तरनजीत सिंह, नदीम सिद्दीकी, जीतेन्द्र कुमार जीतू,मोनू खान, मुहीब इदरीसी, वसीम इदरीसी, गोलू सोनकर वारसी, सैफ़ अली, अनवार इदरीसी, जान मोहम्मद इदरीसी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular