Sunday, September 24, 2023
HomeLatest Newsशिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने कोविड-19 में कार्य कर रहे अपने पदाधिकारियों को...

शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने कोविड-19 में कार्य कर रहे अपने पदाधिकारियों को निशुल्क पी पी ई किट बांटते हुए देशवासियों को दिया अहम संदेश

लॉक डाउन खोलना सरकार की देश हित में मजबूरी, पूरा देश एकजुट होकर वर्तमान हालात का करे सामना-शिवमंगल सिंह

सरकारें अधिकांश फैसले समाज हित में ही लेती, सिर्फ सरकारों की आलोचना कर अपनी जिम्मेदारी से भागना देश हित में नहीं- शिवमंगल सिंह

देश व्यापी, गैर राजनैतिक अभियान “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने कोविड-19 महामारी के लगातार बढ़ने के बावजूद सरकार द्वारा देश लॉक डाउन खोलने पर देशवासियों को बताया कि सरकारों के हर फैसले पर उंगली ना उठाएं।
देश लॉक डाउन खोलना कहीं ना कहीं सरकार की देश हित में मजबूरी है, क्योंकि लगातार देश लाॅक डाउन से कोविड-19 जैसी अन्य कई भयानक समस्याएं देश के सामने आ सकती हैं। जिनके मध्य नजर ही सरकारों द्वारा यह फैसले लिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लगभग दो महीने से भी ज्यादा देश लॉक डाउन के दौरान पूरे देशवासियों ने कोविड-19 महामारी के खतरनाक परिणामों व बचाव की जो एक सैनिक की तरह ट्रेनिंग ली है, उसी के तहत अब कोविड-19 से अपने, अपने परिवार व अपने समाज को बचाने के साथ साथ देश के अंदर अन्य किसी प्रकार की गंभीर समस्याएं उत्पन्न ना हो उसके लिए पहले की तरह अपने दैनिक कार्यों को करना है।
साथ ही उन्होंने कोविड-19 महामारी में सरकारों व स्थानीय प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे, अपने पदाधिकारियों को निशुल्क पी पी ई किट वितरण करते हुए कहा, कि अब सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को पहले से भी ज्यादा कोविड-19 से अपने आप को सुरक्षित करते हुए कार्य करना है।
अंत में उन्होंने देशवासियों से अनुरोध किया, कि किसी भी कीमत पर लाॅक डाउन खुलने से कोविड-19 महामारी को हल्के में ना लें। जिन्होंने कोविड-19 महामारी को हल्के में लिया, उनको भविष्य में खतरनाक परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments