बाराबंकी के एक गांव में 22 वर्षीय युवती अपनी बहन के साथ रहती है। शनिवार की देरशाम वह देवस्थान पर दीपक जलाने गई थी इसी दौरान वहां पर उसकी भाभी को भगा कर ले जाने वाला युवक अपने एक साथी के साथ आया और उसके साथ…
यूपी के बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में सरथरा रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार की रात एक युवती के हाथ पैर बंधे मिले। राहगीरों उसके हाथ पर खोलकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवती को लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल आई। पीड़िता ने बताया कि एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की इसके बाद उसके हाथ पैर बांधकर सरथरा रेलवे क्रॉसिंग के पास छोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक 22 वर्षीय युवती अपनी बहन के साथ रहती है। उसने बताया कि उसकी भाभी एक दूसरे युवक के साथ कहीं चली गई है। शनिवार की देरशाम वह देवस्थान पर दीपक जलाने गई थी इसी दौरान वहां पर उसकी भाभी को भगा कर ले जाने वाला युवक अपने एक साथी के साथ आया और उसके साथ छेड़छाड़ की।
विरोध करने पर आरोपी ने उसके हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर सरथरा रेलवे क्रॉसिंग के पास फेंक दिया था। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने उसे बचा कर पुलिस को सूचना दी। कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उसके हाथ पैर नहीं बंधे हुए थे। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।