Friday, January 17, 2025
HomeLatest Newsश्रीराम के मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर दिव्यांग बन्धुओं...

श्रीराम के मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर दिव्यांग बन्धुओं की मिष्ठान वितरण किया।

कानपुर, सनातन धर्म के स्तंभ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर आज अयोध्या सहित संपूर्ण विश्व में वेद ध्वनि के साथ महापर्व मनाया जा रहा है । इस पर में दिव्यांगजन की भी सहभागिता हो इस हेतु सक्षम द्वारा हनुमान पार्क,दर्शनपुरवा में मिट्टी के दीपक, रुई की बत्ती,माचिस व तिल का तेल दिव्यांगजनों के मध्य वितरित किया गया!इस अवसर पर प्रान्त सचिव,प्रशांत मिश्र ने कहा कि सैंकड़ो वर्ष में हजारों-हजार भक्तों के बलिदान के परिणाम स्वरूप यह शुभ समाचार हमें प्राप्त हुआ है,इसे हम हर्षोल्लास से मनायें इसलिए समाज का एक वर्ग दिव्यांग इससे अछूता न रह जाये, इसीलिए सक्षम द्वारा अपने दिव्यांग बन्धुओं को दीपोत्सव की सामग्री का वितरण कर उन्हें भी समाज में बराबरी पर खड़ा करने का एक प्रयास सक्षम द्वारा किया गया है।
सह प्रान्त सचिव सचिन पाण्डेय द्वारा दिव्यांग बन्धुओं की मिष्ठान वितरण किया गया! जिससे दिव्यांग बन्धुओं में एक अलग ही उत्साह नजर आया।जिला प्रचारक प्रवीण ने कहा इस ऐतिहासिक अवसर पर दिव्यांग बन्धु भी दीपोत्सव कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करे कि उनके सम्मुख राम के भव्य मंदिर का पूजन हुआ व दिव्यांग बन्धु भी की महती भूमिका रहे, सभी को शुभकामनाएं! कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सौरभ मनमोहन मिश्र, बृजेश कटियार, आशू निगम आदि लौग रहे।

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular