Monday, April 28, 2025
HomeLatest Newsसंकल्प लिया की वृक्ष को पाल पोस कर बड़ा करेंगे

संकल्प लिया की वृक्ष को पाल पोस कर बड़ा करेंगे

नेचर क्लब आई लव इन्वायरमेंट द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत नेचर क्लब के सदस्य वंदना सिंह द्वारा सावन उत्सव का कार्यक्रम आर्य नगर में मनाया इस अवसर पर बोलते हुए पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने बताया कि सावन का महीना बहुत ही पवित्र महीना होता हैं। जिसने जहां भोले बाबा की सेवा की जाती है और गंगा मैया की सेवा की जाती है वही वृक्षों का रोपण करके प्रकृति की रक्षा की जाती है। तभी धरती हरी भरी होती है कार्यक्रम की संयोजक वंदना सिंह ने बताया कि इस सावन महोत्सव में 25 लोगों ने भाग लिया विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक सौंदर्य से सज धज कर लोगों ने उत्सव मनाया और सभी ने मिलकर वृक्षारोपण किया और संकल्प लिया की वृक्ष को पाल पोस कर बड़ा करेंगे आइए सब सावन के पवित्र महीने में वृक्षारोपण करें कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सोनल शुक्ला रत्ना पाठक लवली सक्सेना अनीता चतुर्वेदी सरोज सिंह सौम्या सिंह चौहान नीति बाजपेयी अंशी सिंह नम्रता पांडे सुषमा दीक्षित डॉ पूनम सिंह सभी को धन्यवाद दिया।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular