कानपुर, एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र मे इकलौते बेटे संजीत यादव के अपरहण और हत्या की निंदा करते हुए मृतक आत्मा की शांति के लिए मौन रखा और मुख्यमंत्री एंव डीजीपी को पत्र लिखकर संजीत यादव की हत्या का मुकदमा लापरवाह एसओ बर्रा के विरुद्ध दर्ज करने की मांग की है।
हाशमी ने कहा कि 22 जून को कानपुर नगर के थाना बर्रा निवासी संजीत यादव का किया गया था जिसमें 27 जून को अपहरणकर्ताओं ने परिवार से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी पुलिस के कहने पर परिवार ने अपहरणकर्ताओं को बेटे को बचाने के लिए 30 लाख रुपये दे दिये थे जिसके बाद भी बेटा नही मिला।
लापरवाह पुलिस ने अपरह्त संजीत को तलाश करने मे कोई रुचि नही दिखाई पुलिस की लापरवाही का खामियाजा आज पीड़ित परिवार को चुकाना पड़ा इकलौते बेटे की हत्या करके पांडू नदी में फेक दी।हाशमी ने पूरे प्रकरण में लापरवाही करने वाले थाना प्रभारी बर्रा पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
संजीत की हत्या का मुकदमा लापरवाह एसओ बर्रा पर दर्ज हो – हयात ज़फर
RELATED ARTICLES
Outstanding feature
Excellent write-up