Thursday, January 23, 2025
HomeLatest Newsसंयुक्त रूप से किया प्रेस वार्ता का आयोजन

संयुक्त रूप से किया प्रेस वार्ता का आयोजन

कानपुर 26 जून। कोविड़-19 के प्रकोप के चलते प्रेस क्लब के कॉन्फ्रेंस हाल को सेनीटाईज करा कर सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए प्रेस क्लब में वार्ता की। आज श्री गुरू सिंह सभा लाटूश रोड के अध्यक्ष स0 हरविंदर सिंह लार्ड तथा गुरुद्वारा श्री कीर्तनगढ़ साहिब गुमटी न0 5 के अध्यक्ष स0 हरजीत सिंह कालड़ा , गुरुद्वारा बाबा नामदेव से स0 नीटू सिंह और श्री गुरु सिंह सभा गोविन्द नगर से स0 जसपाल सिंह ने संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता कानपुर प्रेसक्लब में की। जिसमें बताया कि जिला प्रशासन के साथ 10 जून को हुई बैठक में गुरुद्वारों की स्थिति को 30 जून तक यथास्थिति रखने का निर्णय लिया गया था। कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर सभी समाज के लोग भयग्रस्त हैं। सिख समाज में तो धार्मिक आस्था का विशेष महत्व होते हुए भी कोई विशेष पर्व नहीं मनाया गया, यहाँ तक सिख धर्म का सबसे बड़ा पर्व बैसाखी भी नहीं मनाई गई। प्रशासन द्वारा निर्धारित कोरोना प्रोटोकाल्स का पालन किया गया। गुरूद्वारों में कोरोना से सुरक्षा के लिए सभी तैयारियां उपलब्ध हैं जैसे मास्क, सेनिटाइजर, साबुन हाथ धोने के लिए , थर्मल स्कैनर आदि । हम सभी प्रमुखों का प्रशासन से अनुरोध है किगुरुद्वारों की पूर्व की ही तरह यथास्थिति बनाये रखी जाय। केवल सुबह व शाम की श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की मर्यादा का पालन करने की व्यवस्था पहले की तरह होगी प्रशासन का पूरा सहयोग किया जयेगा, न कोई समारोह आदि आयोजित होंगे। पुनः भविष्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रशासन से विचार विमर्श करके जन सामान्य के खोलने का निर्णय लिया जायेगा।

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular