Monday, October 14, 2024
HomeLatest Newsसड़के बनी तालाब बारिश से आम आदमी बेहाल

सड़के बनी तालाब बारिश से आम आदमी बेहाल

आग उगलते गर्मी से इंद्रदेव की बरसात में जहां आम आदमी को राहत दी वही आम आदमी को जल भराव से परेशानी भी हो रही है। जहां सड़को का हाल तालाब जैसा दिख रहा है तो वहीं कहीं ना कहीं नगर निगम की कार्यशैली की भी पोल खुल गई कि हमारे शहर का नगर निगम अपने कार्य शैली के लिए कितना गंभीर है सिर्फ अभी बारिश ने आगाज किया है और आम आदमी ने अभी से ही नगर निगम को कोसना शुरू कर दिया है। शुरुआती बारिश के चलते ब्लॉक नंबर 268 शास्त्री नगर में लोगों के घरों में पानी चला गया भोजपुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गहमरी ने नगर आयुक्त को पहले भी अवगत करा चुके हैं। मैक्स स्क्रीन के सामने एक नाला खुला है। कई दिनों से बरसात से पहले भी अधिकारी को सूचना किया गया उस नाले में एक बच्चा गिर कर घायल भी हुआ था। पर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया जनता में भारी आक्रोश है। संतोष गहमरी ने नगर आयुक्त से मांग किया कि अगर यह नाला जल ठीक नहीं हुआ तो नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर हम धरने पर बैठ जाएंगे और उनके आश्वासन के बाद ही हटेंगे।

RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular