आलोक तिवारी
अमौली(फतेहपुर) विकास खण्ड अमौली क्षेत्र के ग्राम सभा सिकन्दर पुर का प्रधान अरविंद सिंह सत्ता के नशे में चूर गांव समाज की जमीन पर जबरन अवैध कब्जा कर खरंजे की ईंटों से अपना घर बनवा रहा है । योगी राज में सत्ता की हनक दिखा कर गरीबो को मिलने वाला हक़ स्वयं गांव का मुखिया ही हड़प कर रहा है तो गरीबो को कहाँ से मिल पाएगा । गांव के विकास के नाम पर खुद का विकास करने में जुटा हुआ है । ज्यों-ज्यों पंचायत के चुनाव करीब आते जा रहे हैं वैसे -वैसे यह प्रधान सत्ता पक्ष के कद्दावर राज नेताओ की हाँ हुजूरी करके सत्ता का लाभ उठाने के लिए भरशक प्रयासरत है । तथा अपनी दबंगई के आगे किसी की सुनता ही नही है ।