साल के सबसे बड़े सूर्य ग्रहण का शनिवार देर शाम सूतक लग गया है रविवार सुबह 10:00 बजे से शुरू होने वाला सूर्य ग्रहण दोपहर शाम 2:30 पर खत्म होगा। शनिवार रात महाराज प्रायागनारायन शिवाला बैकुंठ मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं। ज्योतिशयों का दावा है कि लगभग 900 वर्ष बाद ऐसा सूर्य ग्रहण होगा इसमें कंकणाकृती सूर्यग्रहण मृगशिरा में होगा। मंदिर के व्यासपंडित करुणाशंकर एवं मुख्य आचार्य सुराजदीन जी कहते हैं कि भारत में ग्रहण को सुबह 10:00 बज से 2:30 तक देखा जा सकेगा। सायंकाल 3 बजे मंदिर का मुख्य सभागार जल से धोएं जाने के कपाट को भी स्वाच किया गया। गर्भ गृह में भगवान का स्नान किया गया।तत्पश्चात भगवान की आरती कर पोंगल भोग लगाया गया। सायंकाल 7 बजे पुनः भोग लगाकर लॉक डाउन के कारण मंदिर फिर बन्द कर दिया गया।
सदी का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण:अभिनव नारायण तिवारी
RELATED ARTICLES