कानपुर, समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल के निर्देशानुसार लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव राहुल यादव ने चुन्नी गंज स्थित घंटे वाले हनुमान मंदिर के सामने मलिन बस्तियों में गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षक सामग्री वितरण की सामग्री में कापी किताबें पेन पेंसिल सहित गरीब परिवारों को मार्क्स वितरण किए गए! इस अवसर पर राहुल यादव ने बताया कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के कारण लगभग 70 दिनों तक लगा लॉकडाउन के कारण कारोबार नौकरियां व्यापार बंद होने के कारण पैसों की कमी उत्पन्न हो गई है गरीब परिवारों के बच्चों की पढ़ाई बंद हो गई है बच्चों के माता-पिता के पास बच्चों की आगे शिक्षा जारी रखने के लिए पैसों की कमी हो जाने के कारण शिक्षा दिलाना लगभग पूरी तरह बंद हो गया स्थिति को देखते हुए गरीब परिवार के बच्चों का शिक्षण हेतु छोटे-छोटे बच्चों को किताबें कापियां पेन पेंसिल आदि सामग्री वितरण की साथ ही कोरौना जैसी बीमारी के बारे में बताया गया कि इस महामारी से निपटने के लिए केवल एक ही बचाव है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। गरीब परिवार के लोगों को मार्क्स भी वितरण किया! इस अवसर पर राहुल यादव, उपाध्यक्ष आशु खान संजय सिंह ,अजय शुक्ला दीप यादव राघवेंद्र खन्ना मोहम्मद अकरम माना यादव शैलेंद्र यादव मिंटू आदि लोग मौजूद रहे!
सपाइयों ने मलिन बस्तियों में शिक्षक सामग्री वितरण
478
RELATED ARTICLES
2 COMMENTS
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Guillermo Formento on सैनिटाइजर मार्क्स वितरण कर मनाया सोनेलाल पटेल का 71 वा जन्मदिवस
- bankrotstvo v moskve_gsml on अनियंत्रित ई – रिक्शा तालाब में गिरा चालक बाल – बाल बचा
- Williamaccen on भारतीय फीचर फिल्म तारा रूसी संघ के यूरेशिया अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह मॉस्को २०२२ में फाइनलिस्ट घोषित की गयी
- Fae on Harnessing the power of VR with Power Rangers and Snapdragon 835
- Estelle Millen on धर्मेन्द्र शिवहरे उर्फ गुड्डन को बनाया गया किसान संघ का कुठौंद ब्लॉक अध्यक्ष
Insightful piece
Outstanding feature