कानपुर, कोविड-19 महामारी के चलते समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष जावेद जमील द्वारा इस आपदा से बचाव हेतु रिक्शा चालक दो पहिया वाहन चालक चार पहिया वाहन चालक राहगीरों को शिक्षक पार्क चौराहे पर मास्क का वितरण किया। लोगो को इस बीमारी से बचाव हेतु जागरूक भी किया गया। जावेद जमील ने कहा की समाजवादी अल्पसंख्यक सभा लॉक डाउन में गरीब असहाय की मदद करती आ रही है लेकिन इस बीमारी से केवल एक ही इलाज है सोशल डिस्टेंसिंग हाथों को बार बार धोएं, साफ सफाई रखें मार्क्स लगाएं!
इस मौके पर मुख्य रूप से कुलदीप यादव नगर प्रवक्ता,मिंटू यादव उपाध्यक्ष, चौबे बाबा,मो0फैसल, सत्यम गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
सपा अल्पसंख्यक सभा ने मास्क वितरण किया
RELATED ARTICLES
Outstanding feature
Insightful piece