मन्नाइस्लाम/आज़म मंसूरी
जहानाबाद(फतेहपुर) समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशों एवं सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के अनुमोदन से समाजवादी पार्टी फतेहपुर में श्री भगवानदीन स्मारक इण्टर कालेज जाफरपुर सिट्ठर्रा के प्रबंध/संचालक सुरेश पाल को जिला उपाध्यक्ष प्रभारी जहानाबाद विधान सभा मनोनीत किया गया है। इस मनोनयन पर समस्त क्षेत्र वासियो ने खुशी व्यक्त की । तथा लोगो मे अन्दर से खुशी झलकती दिखाई दी । इस अवसर पर श्री पाल ने कहा कि अब सभी सपा के कार्य कर्ताओं को कमर कश लेना चाहिए और अगले आने वाले चुनाव की तैयारी में जुट जाए। तथा गांव -गांव घर घर जाकर लोगो को जागरूक करने का काम शुरू कर दे।
great article
Outstanding feature