कानपुर, आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई बर्रा से अपहृत मृतक संजीत यादव के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी एवं अपराधियों के साथ-साथ दोषी एस0पी0 दक्षिण अपर्णा गुप्ता एवं सी0ओ0तथा एस0ओ0को निलंबित करने की मांग की।तथा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन ए0डी0एम वं एस0पी0ईस्ट को सौपकर सरकार से एक करोड़ रूपये की आर्थिक मदद तथा बहन को सरकारी नौकरी देने की मांग करी। विधायक आर्यनगर अमिताभ बाजपेई, विधायक सीसामऊ इरफान सोलंकी के साथ अपहृत मृतक परिवार से मिलकर बर्रा से लैब टैक्शियन संजीत यादव के मामले में कहां की प्रदेश सरकार की पुलिस केवल फर्जी कार्य कर रही है, परिवार पर दबाव बनाकर अपहरणकर्ताओं को लंबी रकम परोस दी लेकिन पीड़ित परिवार का बेटा आज दुनिया में नहीं है बड़ी दुख की बात है पुलिस से इतनी बड़ी चूक का अंदेशा लगता है!जल्द से जल्द दोषियों को सजा मिलनी चाहिए जिससे भविष्य में किसी मां की कोक सुनी ना हो।पुलिस की कार्यवाही में गलती कहां हुई उसके धन को वापस करवाने।उपस्थिति में विधायक आर्य नगर अमिताभ बाजपेई,सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी, सम्राट यादव, नीरज सिंह, सरताज अनवर, सर्वेश यादव, शकील, शाकिब मिस्बाह आदि मौजूद रहे।
सपा विधायक ने अपहृत मृतक परिवार को 1 करोड़ रुपए मदद व बहन को सरकारी नौकरी देने की मांग की!
RELATED ARTICLES