Thursday, March 27, 2025
HomeBreaking Newsसपा- वोटर्स को वोट डालने से रोका जा रहा, नसीम सोलंकी ने...

सपा- वोटर्स को वोट डालने से रोका जा रहा, नसीम सोलंकी ने लगाया पर्ची फाड़ने का आरोप

कानपुर में सीसामऊ सीट पर उपचुनाव है, जिसके लिए सभी मतदान केंद्रों में वोटिंग शुरू हो चुकी है। उपचुनाव के लिए 18 से 25 अक्तूबर तक नामांकन प्रकि्रया चली थी। 30 अक्तूबर को नाम वापसी के बाद सीसामऊ में पांच प्रत्याशियों के नाम फाइनल हुए थे। इनमें भाजपा से सुरेश अवस्थी, सपा से नसीम सोलंकी, बसपा से वीरेंद्र शुक्ला और दो निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं। इनका भाग्य 2.71 लाख मतदाता तय करेंगे।

नसीम सोलंकी बोलीं- पर्ची फाड़ रही है पुलिस
सीसामऊ उपचुनाप में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी क्षेत्र में घूमकर जायजा लेने निकली हुईं हैं। इस बीच उन्होंने पुलिस पर कई जगह पर्ची फाड़ने का आरोप लगाया है। वहीं, हलीम पुलिस चौकी के पास कॉम्पिटेटिव विद्यालय के पास महिला मतदाताओं ने नसीम से बच्चों को मारने की शिकायत की। इसको लेकर पुलिस और नसीम के बीच बहसबाजी भी हो गई। नसीम ने निष्पक्ष चुनाव और सहयोग करने को कहा है।

कई जगह फोर्स ने लोगों का दौड़ाया
सीसामऊ उपचुनाव में कई मतदान केंद्रों के पास खड़े लोगों को फोर्स ने दौड़ाकर भगाया है। इसको लेकर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना है कि पुलिस और अन्य बल मतदाताओं को भगा रहे हैं, ताकि वोटिंग न कर सकें।

सपा बोली- मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा
सपा ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है। पहचान पत्र चेक करने के नाम पर परेशान किया जा रहा है। चुनाव आयोग से संज्ञान लेकर निष्पत्र मतदान सुनिश्चित करने की मांग की गई है। वहीं, बूथों पर पहुंच रहे मतदाताओं का कहना है कि अधिकारी कह रहे हैं कि आपका आधार कार्ड लिंक नहीं है। वोट डालने से मना किया जा रहा है, धक्का-मुक्की करके भगाया जा रहा है। पुलिस लोगों को डरा रही है, ताकि वोटिंग करने जा सकें।

शरारती तत्वों को रेडकार्ड नोटिस
1000 शरारती तत्वों को रेडकार्ड नोटिस भी जारी किए गए हैं। आला अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग के लिए डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव की टीम को लगाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोटिंग करने के लिए कहा है। मतदाता केंद्र पर मतदाताओं के लिए पेयजल और पार्किंग का इंतजाम किया जाएगा। बुजुर्गों को विशेष पहचान पत्र, विशेष वाहन की सुविधा दी जाएगी।

महिलाओं की फर्जी वोटिंग रोकने के लिए 500 महिला पुलिस कर्मी तैनात
सीसामऊ उपचुनाव में खासकर महिलाओं की फर्जी वोटिंग रोकने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने पहली बार बड़ी कवायद की है। पांच सौ महिला पुलिस कर्मियों को सभी मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है। ये महिला कर्मी यह सुनिश्चित करेंगी कि मुंह ढककर आने वाली महिलाओं को पहचान पत्र से पहचान कर फर्जी मतदान न होने देना सुनिश्चित करेंगी। अधिकारियों का दावा है कि ऐसा पहली बार किया जा रहा है], ताकि मतदान शत प्रतिशत निष्पक्षता के साथ कराया जा सके।

प्रत्येक बूथ पर बीएसएफ, सीआरपीएफ और पीएसी
सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव प्रत्येक बूथ पर बीएसएफ, सीआरपीएफ और पीएसी की मौजूदगी में मतदान हो रहा है। इसके अलावा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिए 15 अतिरिक्त क्यूआरटी बनाई गई हैैं, जो एंटी रॉयट गन से लैस रहेंगी। दूसरे जिलों से मंगाए गए वज्र वाहनों समेत 15 वज्र वाहन में पुलिस के कमांडों तैनात हैं, जो सुबह से शाम तक किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

घर बैठे खुद निकाल सकते पर्ची
अगर आपके पास मतदाता पर्ची नहीं पहुंची है, तो आप घर बैठे इसे निकाल सकते हैं। वोटर हेल्प लाइन एप पर आपको मतदाता सूची में नाम देखने और मतदाता पर्ची निकालने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर पहुंचकर वोटर हेल्प लाइन एप को मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इसमें लॉगिन करना होगा। मतदाता सूची में नाम देखने के लिए सर्च योर एपिक नंबर पर क्लिक करें। इसके बाद एपिक नंबर वाले चौथे ऑप्शन पर क्लिक करें। बाक्स में अपना एपिक नंबर (वोटर आईडी नंबर) डालकर सर्च करें। इसके बाद आपके फोन पर मतदाता पर्ची प्रदर्शित होगी। इसे डाउन लोड कर लें या इसका स्क्रीन शॉट लेकर रख लें।

वोटर कार्ड नहीं तो इन फोटोयुक्त 11 आईडी से कर सकेंगे मतदान
यदि आपके पास वोटर कार्ड नहीं है तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त 11 आईडी में से किसी भी एक आईडी से वोट डालने का अधिकार दिया गया है। मतदाता पर्ची नहीं आई तो भी वोट डाल सकते हैं। इसके लिए मतदान केंद्र पहुंचकर मतदाता सूची में नाम देखना होगा। नाम होगा तो आप आईडी दिखाकर मतदान कर सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर की फोटो युक्त पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, डीएल, पैन कार्ड, आरबीआई से जारी स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकों की ओर से जारी पहचान पत्र, पब्लिक लिमिटेड कंपनी का पहचान पत्र का भी विकल्प दिया गया है।

सपा- वोटर्स को वोट डालने से रोका जा रहा, नसीम सोलंकी ने लगाया पर्ची फाड़ने का आरोप
कानपुर में सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुके हैं। क्षेत्र के 2.71 लाख मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें पुरूष 143768 और महिला 127273 मतदाता हैं। ये मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे

उपचुनाव के लिए 18 से 25 अक्तूबर तक नामांकन प्रक्रिया चली थी। 30 अक्तूबर को नाम वापसी के बाद पांच प्रत्याशियों के नाम फाइनल हुए थे। प्रत्याशियों के नाम फाइनल होते ही सभी प्रत्याशियों ने पूरे जोर-शोर से अपना प्रचार प्रसार किया। आज मतदाता का समय है, जब वो अपने क्षेत्र में विकास कराने वाले अच्छे नेता को चुनेंगे। 23 नंबर को मतगणना होगी। जिसमें क्षेत्र का विधायक तय होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular