कानपुर, कोविड-19 की महामारी के चलते एक तरफ पूरा देश भय युक्त है केरोना महामारी से बचाव केवल सोशल डिस्टेंसिंग मार्क्स व सेनीटाइजर से हाथ को साफ रखकर ही कारोना जैसी बीमारी को हराया जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में परेड चौराहे पर रिक्शा चालक, वाहन चालक, पैदल व्यक्ति सभी लोगों को सैनिटाइजर मार्क्स वितरण किए गए! कहावत है जिसका कोई नहीं उसका खुदा है यारों ऐसा ही कुछ नजारा परेड चौराहे पर देखने को मिला जब नन्हे-मुन्ने बच्चों को मार्क्स और सेनीटाइजर की शीशी मिली तो खुशी के मारे उनके चेहरे खिल गए मानो ऐसा लगा कि दुनिया की सारी खुशियां उनकी झोली में डाल दी! इसी संदर्भ में
गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में गुरुजनों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया जिसमें कमलेश पाठक ने गुरुओं के महत्व को प्रकाशित करते हुए उनके योगदान को प्रमाणित किया इस पर उन्होंने बताया कि गुरु बिना ज्ञान नहीं और ज्ञान बिना आत्मा नहीं। अनुसार जिला अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने कहा कि समाज में हर वर्ग के व्यक्ति रहते हैं गरीब अमीर, मजदूर किसान लेकिन इन सब बातों को दरकिनार करके हमें इंसानियत पर कार्य करना चाहिए जिससे समाज में भेदभाव खत्म हो। सैनिटाइजर मार्क्स वितरण में ग्रामीण जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा प्रभाकर सिंह, गुरु कमलेश पाठक, धर्मेंद्र यादव सुरेश गुप्ता, सुधीर बाजपेई, विक्रम सिंह, दीपक पाल, सुमित दिवाकर, अजीत यादव, मान सिंह यादव आदि लोग रहे!
सपा शिक्षक सभा ने मार्क्स सैनिटाइजर वितरण
RELATED ARTICLES
Excellent write-up
buy ivermectin 6 mg online – order tegretol 400mg pills carbamazepine 200mg pills