कानपुर,लगतार 16 वें दिन भी पेट्रोल डीजल की मूल्यवृध्दि से आक्रोशित समाजवादियों ने आज माल रोड पर दोपहिया वाहन को श्रद्धांजलि देकर भाजपा सरकार में मिली कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ विरोध जताया।सोशल डिस्टेंस नियम का पालन करते हुए समाजवादियों ने पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में दोपहिया वाहन को माला,अगरबत्ती,आदि चढ़ाकर कहा कि जब इस कमरतोड़ महंगाई में पेट्रोल डीजल भी इतना महंगा हो जाएगा तो फिर दोपहिया वाहन की क्या ज़रूरत रह जाएगी।इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की अनलॉक 1 में लगातार सरकार द्वारा अंतराष्ट्रीय बाजार में सस्ता पेट्रोल डीजल होने के बावजूद देश मे रोज़ पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाई जा रही है।पेट्रोल की कीमत आज 87 रुपये तक पहुंच गई है जबकि डीज़ल की 80।सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में समाजवादियों ने श्रद्धाजंलि देकर पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि वापस लो,पेट्रोल डीजल जीएसटी में लाओ,महंगाई की मार मत मारो के नारे भी लगाए।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन में जहां व्यापारी,दुकानदार,किसान,मज़दूर,नौकरीपेशा आमदनीं के लिए परेशान रहे तो अब लॉकडाउन खोलते ही पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाकर भाजपा सरकार ने साबित कर दिया है कि उसके राज में कोरोना के अलावा आम जनता को महंगाई के वायरस का ज़हर भी झेलना पड़ेगा।भाजपा सरकार में कोरोना संकट के बीच आम आदमी पर महंगाई की मार जारी है। आज 22 जून को लगातार 16 वे दिन भी दाम बढ़ाए गए हैं।अंतराष्ट्रीय बाज़ार में क्रूड ऑयल की कीमत 35 डॉलर के आस पास है जिसका मतलब ये हुआ कि अगर जीएसटी के तहत सरकार पेट्रोल डीजल देगी तो बमुश्किल कीमत किसी भी हाल में 35 से 40 रुपये प्रति लीटर से ऊपर नहीं जाएगी।देश में पेट्रोल पर 69 फीसदी टैक्स है जो विश्व में सर्वाधिक है।अमरीका तक 19 फीसदी टैक्स लेता है।इस वक़्त भाजपा सरकार को सस्ता पेट्रोल डीजल,गैस,मुफ्त बिजली देकर सीधी राहत देनी चाहिए थी न कि कीमतें बढ़ानी चाहिये थीं।इससे महंगाई बढ़ेगी और व्यापारी,किसान,मज़दूर,नौकरीपेशा की लागत ।आवश्यक वस्तु ज़्यादा भाड़े की वजह से और महंगी हो जाएंगी।अभिमन्यु गुप्ता,विनय कुमार,राजेंद्र कनौजिया,शेषनाथ यादव,सहज प्रीत सिंह,गौरव बक्सारिया,नितिन सिंह,अमित तिवारी,यशु गुप्ता,अंकुर गुप्ता,मो अमान आदि थे।
समाजवादियों ने दी दोपहिया वाहन को श्रद्धांजलि
452
RELATED ARTICLES
1 COMMENT
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- BradleySleds on हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की कछौना ब्लॉक की कार्यकारिणी का हुआ गठन रामशंकर आजाद को बनाया गया अध्यक्ष
- asian esscort on धर्मेन्द्र शिवहरे उर्फ गुड्डन को बनाया गया किसान संघ का कुठौंद ब्लॉक अध्यक्ष
- BradleySleds on 12 Things You Didn’t See During The 2017 Golden Globes
- FrankSok on साण्डेराव पुलिस थाना परिसर में वृक्षारोपण व सम्मान कार्यक्रम हुआ आयोजन
- Charlesfog on ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता नियुक्त किए उत्तर प्रदेश के नए 15 जिलाध्यक्ष
stromectol in canada – ivermectin 12mg tablets for humans tegretol 200mg cost