कानपुर,लगातार मास्क,सैनिटाइजर व काढ़े को जीएसटी मुक्त करने की मांग कर रहे समाजवादियों ने आज केंद्र सरकार की द्वारा मांग को अनसुना करने के विरोध में साकेत नगर में मास्क,सैनिटाइजर, काढ़े पर अगरबत्ती,फूल चढाकर श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की संवेदनहीनता की वजह से कोरोना से बचाव में आने वाली ये ज़रुरी वस्तुएं आम व गरीब आदमी की पहुंच से दूर हो गईं हैं इसलिए इनको श्रद्धाजंलि दी। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापारज मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की इस वक़्त मास्क,सैनिटाइजर व काढ़े पर जीएसटी लगाना,देश के 133 करोड़ लोगों की मजबूरी का फायदा उठाना हुआ। ये तीनों वस्तुएं इस कोरोना आपदा में मददगार हैं न की विलासता की वस्तुएं हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आपदा में अवसर देखने की बात कहकर मोदी सरकार तो मज़बूरी में फायदा देखने का काम कर रही है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जनता इस वक़्त महामारी के भय से त्रस्त है।कोविड 19 महामारी भयावह रूप लेती जा रही है।आज देश मे 16 लाख संक्रमण के मामले आ चुके हैं।इस वक़्त तो बचाव की वस्तुओं को आवश्यक माना जा रहा है पर उसके बावजूद इतना लम्बा चौड़ा जीएसटी स्लैब लगाकर सरकार इन वस्तुओं को केवल पूंजीपतियों या संभ्रांत लोगों की ही पहुंच तक सीमित कर रही है।जो गरीब बमुश्किल अपना पेट पालता है वो 18 प्रतिशत जीएसटी वाला सैनिटाइजर या 12 प्रतिशत जीएसटी वाला काढा कहाँ से कब तक खरीदेगा।जनता कोरोना के अलावा महंगाई से भी भयंकर त्रस्त है। देश में 16 लाख से ज़्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और फिर भी कोरोना से बचाव के लिए उपयोगी मास्क, सैनिटाइजर व काढा पर आपकी सरकार 5,18 व 12 प्रतिशत जीएसटी ले रही है।ये तो जनता से क्रूरता है।ये लक्ज़री सामग्री नहीं हैं।इन का प्रयोग कर के ही जनता कोरोना महामारी में कुछ हद तक अपना बचाव कर सकती है फिर भी आपकी सरकार इस मुद्दे को नज़रअंदाज़ किये हुए है।क्या आपदा में अवसर का यही अर्थ था कि मजबूरी से फायदा लिया जाए।आज मास्क,सैनिटाइजर व काढा को तो लोग आपदा से बचने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।वरिष्ठ सपा नेता संजय बिस्वरी ने मांग रखी की जब तक कोरोना महामारी खत्म नहीं होती तब तकमास्क,सैनिटाइजर,काढा व कोरोना से लड़ने में फायदेमंद हर वस्तु जीएसटी मुक्त की जाए।प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की 20 लाख करोड़ के पैकेज से मास्क,सैनिटाइजर व काढ़े के निशुल्क वितरण का कार्यक्रम भी उन शहरों में किया जाए।अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी, जितेंद्र जायसवाल,सहज प्रीत सिंह,अंकुर गुप्ता,ऋषभ भट्ट,अभिषेक शर्मा,धर्मेंद्र यादव,भगीरथ सिंह आदि थे।
समाजवादियों ने मास्क,सैनिटाइजर व काढ़े को श्रद्धाजंलि दी
0
443
Next article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- 1win_fxPt on समाजवादियों की चीन से आयात पर अंकुश लगाने की मांग
- kontraktnye_dvigateli_ncKt on रिमझिम बारिश के चलते मकान की छत ढहने से मलवे में दबकर 13 वर्सीय बालक की हुई मौत , माँ हुई गम्भीर रूप से घायल
- Darrylnob on पीड़ित व न्याय से वंचित परिवारों के हित में सामाजिक संगठनों द्वारा आवाज उठाने को पुलिस मानती है अपराध- शिवमंगल सिंह
- electric gate repair on अमिश देवगन को गिरफ्तार करो
- Michaelfum on मंदिर के आसपास अंग्रेजी शराब,बियर हटाने की मांग