कानपुर,समाजवादी पार्टी समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में कानपुर में 8 शहीद पुलिस जवानों की स्मृति में 8 वृक्ष नानाराव पार्क में लगाए।सपा व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि हिस्ट्रीशीटर के हमले में शहीद आठों पुलिस जवानों का शौर्या,साहस,बलिदान देश वर्षों याद रखे इसलिए उनकी याद में 8 वृक्ष लगाए हैं।इन वृक्षों की लगातार देखभाल भी की जाएगी।प्रान्तीय व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल ने कहा कि व्यापार मंडल से जुड़े 8 सदस्यों ने सोशल डिस्टेंस के साथ हरश्रृंगार,नीम,गुलमोहर,गुलहड़,आमला,मनोकामनी,तिकोमा के पेड़ लगाए हैं।सपा व्यापार सभा के कानपुर नगर अध्यक्ष हरप्रीत भाटिया लवली ने कहा की हर धर्म हर वर्ग के लोग पुलिस व उनके परिवार के साथ हैं और सब चाहते हैं कि तत्काल सख्त कार्यवाही हो और काल डिटेल निकलवाकर पर्दाफाश हो कि कौन कौन बड़े रसूख के लोग इसमें शामिल हैं।अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल,हरप्रीत भाटिया लवली,मनोज चौरसिया,राजेन्द्र कनौजिया, जीतू कैथल,गौरव बकसारिया,करन साहनी मौजूद थे।
समाजवादियों ने शहीदों की याद में 8 वृक्ष लगाए
430
RELATED ARTICLES
3 COMMENTS
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Mmidru on नेहा का संघर्ष (शादी से अधिकारी तक)
- Wallacetus on झज्जर ज़िले के गिरधरपुर गांव में मानवीय नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए मां-मातृभूमि सेवा समिति वीरों की देवभूमि धारौली द्वारा 40 जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
- BradleySleds on राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण के खिलाफ दिया धरना
- Zakckh on अध्यक्ष पद के आवेदन पत्र 07 अक्टूबर तक आमंत्रित:- अमित सिंह
- Williamjew on आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी
Outstanding feature
Excellent write-up
Insightful piece