कानपुर,समाजवादियों ने तालाब बन चुकी कानपुर की गढ्ढेदार सड़कों को भाजपा सरकार की असली उपलब्धि बताते हुए पनचक्की चौराहे के पास तालाब बन चुकी सड़क पर नाव चलाकर कानपुर की दयनीय स्तिथि व भाजपा सरकार की विफलता को उजागर किया। नेतृत्व कर रहे सपा व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष व व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए समाजवादी मास्क पहनकर, हाथों में तख्तियां लिए हुए, नांव पानी में छोड़कर समाजवादियों ने गाँधीवादी अंदाज़ में विरोध जताया है।अभिमन्यु गुप्ता ने साथियों के साथ नाव छोड़ते हुए कहा की कानपुर की मुख्य सड़कें अब गढ्ढेदार सड़कें बन चुकी हैं और बरसात के बाद पूरे कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के भाजपा सरकार के सभी दावों की पोल खुल चुकी है।भाजपा संगठन जगह जगह उपलब्धियों के पर्चे बांट रहे हैं जबकि भाजपा संगठन को असल में घर घर जाकर विफलताओं के किये माफी माँगनी चाहिये।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज कानपुर की सड़कें गढ्ढेदार खूनी व जानलेवा बन चुकी हैं जिसकी वजह से हर तरफ त्राहि त्राहि है।।पनचक्की चौराहे के पास ये सड़क बहुत संवेदनशील है क्योंकि व्यापारी,मज़दूर के अलावा कई स्कूल के हज़ारों बच्चे इस रोड का इस्तेमाल करते हैं।बरसात ने सरकार के दावों की पोल खोल दी है।हमारे टैक्स के पैसे को विकास कार्यों में तो लगाया ही नहीं जा रहा है।ऐसे खस्ताहाल टूटी सड़कों पर कैसे व्यापार होगा,कैसे ग्राहक आएगा,कैसे माल आएगा,कैसे हमारे बच्चे हमारे परिजन निकलेंगे,कैसे हम गाड़ी चलाएंगे।कैसे जीवनयापन हो ऐसी सड़कों पर।मुख्यमंत्री ने 30 नवम्बर 2019 तक प्रदेश को गढ्ढामुक्त बनाने का आदेश तो दिया था पर उसको न ही नगर निगम ने माना और न ही कैंट बोर्ड ने।सरकार समाजवादियों को प्रदर्शन करने के लिए मजबुर न करे।व्यापारियों ने नारेबाजी भी की जिसका की आनेजाने वालों ने तालियां बजाकर समर्थन किया।अभिमन्यु गुप्ता ने कैंट बोर्ड व नगर निगम से तत्काल कानपुर की गढ्ढेदार सड़कों के पक्के निर्माण की मांग रखी।अभिमन्यु गुप्ता के अलावा सहज प्रीत सिंह,यशु गुप्ता,राजू सोनी,संदीप सोनी,राहुल सविता थे।
समाजवादियों ने सड़क पर नांव चलाकर भाजपा सरकार को बताया फेल
411
RELATED ARTICLES
2 COMMENTS
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- SimOnlinem on आम आदमी पार्टी की पहली सूची में विधायक प्रत्याशी घोषित होने पर विवेश यादव ने जताया आभार
- latest on धर्मेन्द्र शिवहरे उर्फ गुड्डन को बनाया गया किसान संघ का कुठौंद ब्लॉक अध्यक्ष
- Williamjew on आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी
- email marketing on एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत योजना का लाभ पाने के लिए 30 जून तक आॅनलाइन आवेदन करे:-उपायुक्त उद्योग
- FrankSok on नूतन वर्ष के प्रथम मंगलवार के शुभ दिन के अवसर पर हनुमान जी का किया गया भव्य सृंगार
Excellent write-up
Excellent write-up