1 जुलाई भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील बजाज की सबके चहेते पत्रकार मित्र बृजेश दीक्षित के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मनाया। इस अवसर पर श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी प्रदेश संयोजक नमामि गंगे प्रकल्प ने बताया कि आज दो सामाजिक कार्यकर्ताओं का जन्मदिन सेवा के रूप में मनाते हुए 11 परिवारों को आटा, दाल, चावल, तेल, शक्कर, चाय, पत्ती, नमक, मसाला, दाल, मास्क आज देकर सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। क्योंकि दोनों लोग भी इस करोना महामारी के विषम परिस्थितियों में समाज में निकल कर जिस प्रकार से काम किया है। वह एक सराहनीय कार्य है अपने जीवन की परवाह न करते हुए समाज के भूखे लोगों को खाना खिलाने का काम और सबकी चिंता की इसलिए हम सभी कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन को सेवा सम्मान के रूप में मनाया है। इस अवसर पर गीता दीझित, मोहन दीक्षित, अनंत बिधि, सुषमा रानी झा, रीना सिंह, बंदना परिहार, अनीता सिंह, बंदना मिश्रा, सुषमा दीक्षित, नम्रता पांडे, लक्ष्मी श्रीवास्तव, नीति बाजपेयी, सौम्या सिंह अंशी सिंह, नीलम चौधरी, बीरेश तिपाठी, ऋषि गुप्ता, पवन गुप्ता आदि।
समाजसेवियों के जन्म दिवस को मनाया सेवा दिवस के रूप में
RELATED ARTICLES