शीनू- संवाददाता
कानपुर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर समाज सेवियों ने नगर निगम को सैनिटाइजर देकर करोना से लड़ने में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
प्राप्त जानकारी अनुसार माहिम शोलेजा ने अपने साथियों मोहम्मद राफे, अनस,मुशीर के साथ मिलकर नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को 10 बॉक्स सैनिटाइजर 10 बॉक्स मास्क नगर निगम के कर्मियों के दिया ।माहिम सोलेजा ने कहा देश में जिस तरह से करोना मरीज बढ़ रहे हैं वह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा जब तक कोरोना की दवा नहीं बन जाती तब तक मास्क और सेनिटाइजर से बचाओ कर ही करोना से बचा जा सकता है
समाज सेवियों ने दिए नगर निगम को मास्क
RELATED ARTICLES
dig this tronlink pro