Thursday, January 23, 2025
HomeLatest Newsसरकार के गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ होगी शख्त...

सरकार के गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ होगी शख्त कार्यवाही कोई बख्शा नही जाएगा

मन्नाइस्लाम/आजम मन्सूरी

जहानाबाद( फतेहपुर ) स्थानीय प्रशासन ने कोरोना महामारी के चलते कस्बा जहानाबाद की बाजार में पैदल मार्च करते हुए दूकानदारों को चेतावनी दी । थाना प्रभारी निरीक्षक व सब-इंस्पेक्टर आनन्द सिंह भदौरिया हमराही सिपाहियों के साथ दिनाँक 16 जून 2020 को लालूगंज चौराहा बाजार, सरांय बाकरगंज मे दुकानदारों को समझाते नजर आए । इस महामारी से बचाव के सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुकूल जैसे माक्स,गमछा या रुमाल आदि का प्रयोग अति आवश्यक बताया । थाना प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष शर्मा ने दुकानदारो को हिदायत दी कि सभी दुकान दार माक्स का प्रयोग करें तथा सेनेटाइजर का प्रयोग करे तो वही वाहन चालकों को भी समझाया कि हेल मेट व माक्स का प्रयोग करे यदि कोई भी गाइड लाइन का उलंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ शख्त कार्यवाही की जाएगी किसी भी हालत में बख्शा नही जाएगा ।तथा चेकिंग के दौरान तकरीबन 30 लोगों से जुर्माना भी वसूल किया गया ।

RELATED ARTICLES

13 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular