कानपुर,दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन कराने के लिए आन्दोलन छेडेगी राष्ट्रीय विकलांग पार्टी । ये निर्णय आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित बैठक में लिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार व प्रशासन की उदासीनता के कारण दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन नहीं हो पा रहा है । उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को अधिनियम का अनुपालन कराने के लिए पहले ही राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ज्ञापन दे चुकी है । लेकिन किसी भी जिलाधिकारी व पुलिस अधिक्षक ने इसके अनुपालन का निर्देश नहीं जारी किया है ।वीरेन्द्र कुमार ने बताया की डी एम, एस एस पी, तहसील, विकास भवन, विकास खण्ड, सी ओ कार्यालय व सभी पुलिस थानो में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 की जानकारी के लिए बोर्ड लगाया जाना चाहिए| क्योंकि इस अधिनियम की जानकारी किसी अधिकारी को नही है अधिकारियों को सरकारी गजट भेज कर इसे लागू करने की मांग की जा चुकी है।वीरेन्द्र कुमार ने बताया की विकलांग उत्पीड़न की रिपोर्ट दिव्यांगजन अधिनियम के तहत दर्ज होनी चाहिये जो नहीं हो पा रही है। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी, जिला महासचिव राहुल कुमार अरविन्द सिंह, जौहर अली,पवन राने, बंगाली शर्मा, दिलीप कुमार आदि शामिल थे।
सरकार व प्रशासन की उदासीनता के कारण नहीं हो पा रहा अनुपालन
RELATED ARTICLES
great article
great article