Friday, February 7, 2025
HomeLatest Newsसांसद फतेहपुर साध्वी निरंजन ज्योति ने एफ0सी0आई0 अमौली में लम्बे अर्से से...

सांसद फतेहपुर साध्वी निरंजन ज्योति ने एफ0सी0आई0 अमौली में लम्बे अर्से से चले आ रहे घोटाले का किया पर्दाफाश

मन्नाइस्लाम ब्यूरो चीफ/अनुराग तिवारी

जनपद फतेहपुर के विकास खण्ड अमौली में स्थित एफ0सी0आई0 गोदाम में खाद्यान्न विभाग के मार्केटिंग इंस्पेक्टर व कर्मचारियों की खाऊ कमाऊ नीति के चलते लंबे अर्से से चल रही घट तौली से कोटेदारो
द्वारा शिकायत किये जाने को संज्ञान में लेकर फतेहपुर सांसद
साध्वी निरंजन ज्योति ने गत दिवस औचक निरीक्षण किया तो
जांच के दौरान पाया कि कोटेदारो को दी जाने वाली खाद्यान की बोरियो में खाद्यान्न की मात्रा कम है । इस विषय को लेकर जब यहाँ के मार्केटिंग इंस्पेक्टर योगेश मिश्रा को तलब किया तो वह मौके से नदारद मिले । तो उन्होंने
मौके पर मौजूद जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई तथा जिलाधिकारी श्री सनजीवसिंह को
जांच कराए जाने के लिए निर्देशित किया । उन्होंने तौल करने वालो को संकेत करते हुए
कहा कि यहाँ पर हो रही घट तौली की शिकायत काफी दिनों से
मिल रही थी । जिसकी जांच करवाई जाएगी और यदि खाद्यान्न
विभाग में किसी भी तरह की कमी पाई गई तो किसी भी स्थिति में बख्सा नही जाएगा । और दोषियों के खिलाफ शख्त कार्यवाही की जाएगी । इस मौके पर बिन्दकी तहसीलदार व समस्त
अधिकारीगण मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular