ब्लॉक घाटमपुर के सभागार में सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के तत्वाधान से सांझा प्रयास कार्यक्रम के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्री की बैठक का आयोजन किया जिसमें सीडीपीओ मैडम जीवना ने बताया कि जो आंगनवाड़ी को सर्वे करना है घर घर जाकर उसमें उन्हें खांसी जुखाम बुखार के लोगों से जानकारी करनी है साथ ही अपने आप को भी सुरक्षित रखना है जिसमें मार्क्स लगाकर रखें सैनिटाइजर का यूज़ करें और 2 गज की दूरी बनाए रखें साथ ही यह जानकारी अपने क्षेत्र में भी दे साथी सांझा प्रयास के माध्यम से कार्यक्रम अधिकारी सुषमा शुक्ला जी ने सुरक्षित गर्भ समापन के विषय में जानकारी दी साथ ही बताया कि 20 सप्ताह तक सुरक्षित गर्व समापन कानूनन वैध है और किन परिस्थितियों में गर्भ समापन कराया जा सकता है 1. गर्भनिरोधक साधनों के विफल हो जाने पर 2. जबरन संभोग या बलात्कार के द्वारा गर्भ ठहरने पर 3. होने वाले शिशु में गंभीर जन्मजात विकृति होने की संभावना पर 4. मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को गंभीर क्षति की संभावना या गर्भवती को जान का खतरा होने पर गर्भपात कराया जा सकता है साथ ही यह भी बताया कि गर्भपात कब कहां कैसे कराया जा सकता है साथी परिवार नियोजन के साधनों पर भी चर्चा की बीपीएम मयंक मिश्रा जीने बताया कि हम किस तरह से अपने आप को और अपने क्षेत्र में लोगों को कोविड 19 से बचाव के उपाय बता सकते हैं साथ ही यह भी बताया कि हम के लोगों की पहचान कैसे करेंगे और उसके लक्षण दिखते ही हम उन्हें जांच की सलाह देंगे जिन्हें खांसी जुखाम बुखार या किसी भी चीज की खुशबू ना मिलने पर ऐसे लक्षण दिखते हैं तो हम उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने की सलाह देंगे साथी डब्ल्यूएचओ से आशीष कुमार जी ने बताया कि आप लोग गर्भवती को कब टीके लगवाती हैं और कब कब लगवाती हैं साथ ही बच्चों के टीकाकरण पर भी बात की और कोविड-19 पर बात की जिसमें उन्होंने कोविड 19 के लक्षणों के बारे में बताया साथ ही हम अपने क्षेत्र में कैसे सर्वे करेंगे और कोविड-19 के लोगों को कैसे पहचानेंगे इस पर भी चर्चा की और उन्हें लक्षण होने पर कहां जाने की सलाह देंगे साथी यह सब काम करते हुए अपने आप को भी कोविड-19 से बचा कर रखेंगे इस विषय पर जानकारी दी बैठक में 70 लोगों की उपस्थिति रही जिसमें सीडीपीओ जीवना बीपीएम मयंक मिश्रा डब्ल्यूएचओ आशीष कुमार सुपरवाइजर रिहाना बेगम आदि लोग उपस्थित रहे
साझा प्रयास कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न
414
RELATED ARTICLES
3 COMMENTS
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Wallacetus on भारतीय फीचर फिल्म तारा रूसी संघ के यूरेशिया अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह मॉस्को २०२२ में फाइनलिस्ट घोषित की गयी
- Xswsiw on Dota 2 and CS:GO top Steam’s 2016 list for most played games
- BradleySleds on आजादी के अमृत महोत्सव पर साइकिल रैली
- RobertBrism on आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी
- kikototo on गीता श्लोक प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण
Excellent write-up
Outstanding feature
Excellent write-up