Monday, September 25, 2023
HomeLatest Newsसावधान रहें, सुरक्षित रहें, आत्मनिर्भर रहें: अमिताभ बाजपेई

सावधान रहें, सुरक्षित रहें, आत्मनिर्भर रहें: अमिताभ बाजपेई

आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने अपने शहर वासियों से अपील की “कोरोना” के खिलाफ इस जंग में सरकार ने अपने हाथ-पैर ढीले छोड़ दिए हैं अब सरकारों के भरोसे ना रहें, स्थिति यह है जब कोरोना से लड़ाई शुरू हुई तब पहले हम लोगों ने डेढ़ महीने देर से लड़ाई शुरू करी। उस समय उचित इंतजाम करने के बजाए हम थाली पिटवाने, ताली बजवाने, दीया जलाने में बिजी रहे। जब इक्का-दुक्का केस आते रहे तब हम कम्पलीट लॉकडाउन में थे आज जब 200-300 केस प्रतिदिन आ रहे है जब स्थिति विश्व में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है जो बहुत तेजी से बढ़ रही है स्थिति बहुत भयावह है। मैं कानपुर का एक जिम्मेदार प्रतिनिधि होने के नाते जानता हूँ की कानपुर का जो लेवल -1 हास्पिटल है व फुल है जो लेवल-2 हास्पिटल है वो फुल है। लेवल-3 में केवल हैलट हास्पिटल है जो फुल है जो की एक बेड भी खाली नहीं है। स्थिति इतनी भयावह है कि आपका कोई प्रियजन ईश्वर न करे कोई गम्भीर बीमारी से ग्रसित है यदि उसको कोरोना हो जाये तो कोई हल नहीं है हम आप मिलकर भी मदद करने की स्थिति में नहीं बचेंगे। थाईलैंड में कोई वेंटीलेटर खाली नहीं है। काशीराम ट्रामा सेंटर में कोई वेंटिलेटर खाली नहीं है। अन्य अस्पताल बीमा अस्पताल, उर्सला है उससे आप उम्मीद नहीं कर सकते हैं। 3 प्राईवेट अस्पताल में सरकार ने इंतजाम किया है नारायणा हास्पिटल, एस.पी.एम. हास्पिटल व जी.टी.बी. में यह सब लेवल -1 व 2 है। लेवल -3 के नहीं है। जो कानपुर के बड़े नर्सिंग होम है। जिन्होंने कानपुर से लाखों करोड़ों रुपए कमाया है इनका इस्तेमाल इस आपदा में सरकार कर नहीं रही है। ना जाने कौन सा दबाव व प्रभाव है इसलिए मैं अपने कानपुर वासियों से अपील करना चाहता हूं कि सरकार ने आपको आत्मनिर्भर होने का संदेश दिया है व असल में आप को आत्मनिर्भर होने का संदेश नहीं दिया है सरकार ने अपने इस व्यवस्था में फेल हो जाने का संदेश दिया है। इस बात को समझें अधिक से अधिक घर में रहे कम से कम अति आवश्यकता पड़ने पर घर से बाहर निकले। जब निकले अपने हाथों को सेनेटाइज करके, मुंह में मास्क लगाकर रखने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का जरूर ध्यान रखे। जिससे आप एवं आपका परिवार सुरक्षित रहे आप लोग कतई सरकार के भरोसे ना रहें सरकारी इस स्थिति में अपने हाथ पैर ढीले कर चुकी है। व भले ही अस्पतालों में फूल बरसाते हो वह फूल किसी का मान बढ़ाने के नहीं है वो फूल आप एवं हम लोगों की श्रधांजलि के है इसलिए आप सावधान रहे, सुरक्षित रहे, आत्मनिर्भर रहे। इसलिए अपनी सफाई का ध्यान दे। आप लोग स्वस्थ रहे इसी कामना के साथ। आप लोगों से मेरी यह अपील है कोरोना काल में अपने ऊपर ही निर्भर रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments