(रिपोर्ट-गोविंद शुक्ला)
साढ़ (कानपुर) 16 जनवरी 2022 साढ़ थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने साढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी गांव में तैनात चौकीदारों को थाना परिसर में बुलाकर भीषण शर्दी के चलते समस्त ग्राम चौकीदारों को जैकेट व टोपी वितरण किया तथा आगामी विधान सभा चुनाव से सम्बंधित आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए तथा गाँवों के सजग प्रहरी व पुलिस के मददगार एवं खुफियातंत्र का काम करने वाले लाल पगड़ी धारी चौकीदारों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ईमानदारी के साथ सहयोग के लिए हर समय तैयार रहने के लिए उत्साहित किया
Insightful piece
ivermectin 3mg without a doctor prescription – buy stromectol canada buy tegretol generic