सिख कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर के नेतृत्व में गलवां घाटी के शहीदों के चित्र के सम्मुख ज्योति प्रज्वलित कर नम आंखों से सभी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही साथ सांकेतिक रूप से तलवारे लहरा कर चीन को आगाह करते हुए चेतावनी दी की चीन अपनी फितरत के अनुसार इस तरह के कायरतापूर्ण घटनाक्रम से बाज आ जाए अन्यथा अपने एक सैनिक के बदले उसके सवा लाख सैनिकों के सर धड़ से अलग कर देंगे और अपने गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के शब्दों को साकार करेंगे। हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहा कि इस दुख की घड़ी में देश के 135 करोड़ लोग शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहा कि सीमा पर चीन की इस नापाक हरकत से प्रत्येक भारतवासी का गुस्सा चरम पर है। गुस्साएं लोग सोशल मीडिया पर व अन्य तरीकों से अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं। अब समय है कि मोदी जी अपना 56 इंच का सीना साबित करते हुए चीन और भारत के बीच जो स्थिति है उसे स्पष्ट करें और सामरिक और आर्थिक क्षेत्र में चीन को मुह तोड़ जवाब दे। इस अवसर पर मुख्य रूप से हरप्रीत सिंह बब्बर, जितेन्द्र सिंह संधू, अमरजीत सिंह सलूजा, दविंदर सिंह, आत्मजीत सिंह, रविंदर सिंह, सुखबीर सिंह, अमनदीप कोहली, गुनदीप सिंह, अनमोल सिंह, मंदीप सिंह, मनमीत सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
सिख कल्याण समिति ने किया तलवारें लहरा कर रौद्र रूप में चीन के खिलाफ प्रदर्शन
369
RELATED ARTICLES
1 COMMENT
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- StevenOberi on सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय अब NABH से मान्यता प्राप्त
- RichardPeare on रिमझिम बारिश के चलते मकान की छत ढहने से मलवे में दबकर 13 वर्सीय बालक की हुई मौत , माँ हुई गम्भीर रूप से घायल
- MichaelSmemi on झज्जर ज़िले के गिरधरपुर गांव में मानवीय नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए मां-मातृभूमि सेवा समिति वीरों की देवभूमि धारौली द्वारा 40 जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
- Matthewtwept on रेल अधिकारियों ने किया मैगलगंज रेल ट्रैक का निरीक्षण
- MelvinWaire on 08, 09 अप्रैल को पत्रकार एवं मीडिया बंधुओं एवं खुदरा व बड़े दुकानदारों तथा 22 एवं 23 अप्रैल को निजी कार्यालयों के कर्मचारियों का विशेष रूप से टीकाकरण किया जायेगा:-सी0एम0ओ0
Excellent write-up