Monday, October 14, 2024
HomeLatest Newsसीएम साहब आप ही न्याय करो, केस्को अधिकारी कह रहे हैं फर्जी...

सीएम साहब आप ही न्याय करो, केस्को अधिकारी कह रहे हैं फर्जी मुकदमे में जेल भिजवा देंगे

केस्को एमडी व अधिशाषी अभियंता किदवई नगर के खिलाफ कोर्ट में चल रहे मुकदमे को वापस न लेने पर केस्को किदवई नगर के सहायक अभियंता लव बंसल जद नेता हामिद हुसैन को फर्जी मुकदमें सरकारी कार्य में बाधा डालने बिजली चोरी के झूठे आरोप में जेल भिजवा देने की धमकी दिया है। जद नेता ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। जनता दल सेकुलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन बाबू-पुरवा निवासी ने बताया कि विगत 22 अप्रैल 2017 को ट्रांसफार्मर जलने से घर में आग लग गई थी। आग से घर का सारा सामान दो ई- रिक्शा, मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई थी। जद नेता व परिजनों ने छत पर जान बचाई थी। लापरवाही बरतने में तत्कालीन केस्को एमडी व अधिशाषी अभियंता के खिलाफ सीएमएम कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है। जद नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर सहायक अभियंता लव बंसल बचने के लिए फर्जी मुकदमे में जेल भिजवा देने की साजिश में लगे हुए हैं। शीघ्र ही भ्रष्ट अभियंता के खिलाफ पार्टी के बैनर तले आंदोलन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular