सीजनल आमीनो के सम्पूर्ण समायोजन, नियमावली संशोधन, आयु सीमा शिथिलता मुख्यमंत्री के आस्वाशन के बाद भी न होने पर सीजनल अमीनो में रोष व्याप्त है। राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया की मांगो को पुरा करने के लिए 500 से अधिक मांग पत्र मुख्यमंत्री व अपर मुख्य सचिव राजस्व को भेजे जा चुके हैं लेकिन आज तक भ्रष्टाचार के चलते कोई कार्यवाही नहीं हुयी। वीरेन्द्र कुमार ने बताया की उत्तर प्रदेश के सीजनल अमीन व सीजनल अनुसेवक अन्दोलन करते करते थक गये हैं। इसलिए प्रदेश के हजारों सीजनल अमीनो व अनुसेवको ने अपना नेत्र व देह दान करके राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है अगर सरकार फिर भी मांगो को पुरा नहीं करती है तो प्रदेश के सभी सीजनल अमीन व अनुसेवक 15 अगस्त को अपने अपने जिलो में जल समाधी ले लेगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव राजस्व व मुख्यमंत्री की होगी। वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार संबेदनहीन हो गयी है। भ्रष्टाचार चरम पर है| राजस्व विभाग के विना सुविधा शुल्क के कुछ नहीं होता है | अभी समय है सरकार मांगो को पुरा करे।
सीजनल अमीनो को मरने के लिए मजबूर कर रही है सरकार
462
RELATED ARTICLES
1 COMMENT
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- FrankSok on फूल माला के साथ किया राष्ट्रीय महासचिव का स्वागत
- BradleySleds on लड़की को भी अपने सपने साकार करने का अधिकार है उसे भी अपने सपने पूरे करने का आश्वासन दे घर की परिजन – शनि कुमार लहरे
- Wallacetus on बारिश के मौसम में गज्जी का डेरा के लोगो को सड़क निर्माण न होने के कारण कच्ची सड़क से गांव तक पहुंचने में भारी कठिनाइयों का करना पड़ता है सामना
- FrankSok on 12 Things You Didn’t See During The 2017 Golden Globes
- Qhxmke on रक्त दान महा कल्याण
ivermectin for humans – order atacand 16mg sale carbamazepine 200mg for sale