Wednesday, September 11, 2024
HomeLatest Newsसीजनल अमीनो ने नेत्र दान, देहदान कर राष्ट्रपति से मांगा इच्छा मृत्यु

सीजनल अमीनो ने नेत्र दान, देहदान कर राष्ट्रपति से मांगा इच्छा मृत्यु

कानपुर।राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने आज विनियमितिकरण, सम्पूर्ण समायोजन, नियमावली संशोधन, आयु सीमा शिथिलता की मांग को लेकर शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में जल समाधी लेने से पहले नेत्र दान, देह दान करके राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा की मुख्यमंत्री ने चार बार मांगो को पुरा करने का आस्वाशन दिया। उसके बावजूद सम्पूर्ण समायोजन , विनियमितिकरण, नियमावली संशोधन नही हुआ और ना ही आयु सीमा शिथिलता हुई।वीरेन्द्र कुमार ने कहा की पिछले डेढ वर्ष से शासन मे मामला लम्बित है।मुख्यमंत्री के आदेशो का पालन नही हो रहा है। शासन में राजस्व विभाग के अधिकारी मांग पत्र पर कार्यवाही करने के बजाय मांग पत्र जिलाधिकारी कानपुर नगर को भेज देते हैं।वीरेन्द्र कुमार ने कहा की पुरा जीवन राजस्व विभाग में बरबाद करने के बाद भी आज सीजनल अमीन व अनुसेवक न्याय के लिए भटक रहे हैं।उत्तर प्रदेश में सैकड़ो अमीन विनियमितिकरण हुये बिना ही स्वर्ग सिधार गये सैकड़ो सेवानिवृत हो गये।
वीरेन्द्र कुमार ने चेतावनी दी है की सीजनल संग्रह अमीनो का विनियमितिकरण व आयु सीमा शिथिलता न हुआ तो 15 अगस्त को सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ जल समाधी ले लेगे। सरकार ने सीजनल अमीनो व अनुसेवको को भूखो मरने के लिए छोड दिया है ।लाक डाउन मे प्रदेश के सीजनल अमीनो व अनुसेवको को न तो सेवा मे रखा गया और न ही वेतन दिया गया ।सरकार अपने वादे से ही मुकर गयी जिससे समस्त सीजनल कर्मचारियों में रोष व्याप्त है ।
आज नेत्रदान , देहदान व इच्छा मृत्यु मागने वालो में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा यशवन्त सिंह,जगजीवन तिवारी, राम चन्द्र शर्मा, तिलक सिंह आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular