Monday, September 25, 2023
HomeLatest Newsसुजीत यादव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि, घटना की सीबीआई से जांच की मांग

सुजीत यादव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि, घटना की सीबीआई से जांच की मांग

सर्वदलीय विपक्षी मोर्चा के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष प्रदीप यादव की अध्यक्षता में जागृति होटल चेतना चौराहा कचहरी में दिवंगत सुजीत यादव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई है। इस अवसर पर आरएलडी नगर अध्यक्ष मो उस्मान ने कहा कि इस समय प्रदेश में जंगलराज कायम है लगातार प्रदेश में अपराधों की बाढ़ आ गई है। पुलिस तंत्र फेल हो गया है। सुजीत यादव के अपहरण में बर्रा पुलिस सहित एसपी व सीओ की भूमिका भी संदिग्ध है। इसलिए संपूर्ण घटना की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग के साथ ही सुजीत यादव के परिजनों को कम से कम 50 लाख का मुआवजा देने की मांग की गई। मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रुप से नगर अध्यक्ष प्रदीप यादव, आरएलडी नगर अध्यक्ष मो उस्मान, दीप कुमार गुप्ता, दीपक शर्मा, उमाकांत विश्वकर्मा, मो वशी, विनोद पांडेय, रवि तिवारी, चौधरी रति राम, बलवान सिंह यादव, शाकिर अली उस्मानी, आरके सिंह, कुलदीप सक्सेना, अशोक केसरवानी, जीतू केसरवानी, अनूप यादव, रामप्रकाश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments