Monday, September 25, 2023
HomeLatest Newsसुल्तानुल हिंद ख्वाजा गरीब नवाज की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं

सुल्तानुल हिंद ख्वाजा गरीब नवाज की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं

न्यूज़ 18 इंडिया टीवी के एंकर अमीश देवगन ने ख्वाजा गरीब नवाज की शान में उनको अक्रान्ता, लूटेरा कहकर जो गुस्ताखी की है। उसको हिंदुस्तान का मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेगा हिंदुस्तान की तारीख में यह पहली बार हुआ है। की जब सोशल मीडिया ने हिंदुस्तान के रूहानी पेशवा की शान में गुस्ताखी की है। जब कोविड-19 से करोड़ों भारतवासी जूझ रहे हैं और मुल्क आर्थिक तंगी की कगार पर है मजदूर और कामगार तबका भूख और महरूमी से दम तोड़ रहा है। मो आसिफ कादरी और उनके साथियों की मांग है कि जिसके दरबार में सदियो से भारत के प्रधानमंत्री द्वारा व करोड़ों लोग उनके उर्स पर दुनिया भर से चादर पेश करके अकीदत और मोहब्बत का इज़हार करते हैं। उन सब की आस्था पर अमीश देवगन ने ठेस पहुंचाने का काम किया है। उस अजीम शख्सियत सूफी और ना सिर्फ मुसलमानों बल्कि करोड़ों हिंदू धर्म के मानने वाले की आस्था का केंद्र ख्वाजा गरीब नवाज की शान में गुस्ताखी करने और उनको आक्रांत और लुटेरा कहने वाले फिरका परस्त और नफरत की मानसिकता रखने वाले पत्रकार अमीश देवगन को गिरफ्तार कर और उसके खिलाफ सख्त से सख्त का कानूनी कारवाई की जाए। मुख्य रूप से उपस्थित संजीव मिश्रा, मोहम्मद आसिफ कादरी नदीम सिद्दीकी, सलाउद्दीन खां, गोलू सोनकर वारसी, मोईन खान, सैफ वारसी ,अमन इदरीसी सलमान इदरीसी,ज़ीशान खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments