मन्नाइस्लाम/आजम मंसूरी
जहानाबाद(फतेहपुर) कस्बा कोड़ा जहानाबाद में कोविड-19 व लॉक डाउन के अनुपालन एवं
पूरे देश मे चल रही कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने तथा फ़िजिकल डिस्टेंसिंग की प्रशासन द्वारा दी जा रही लगातार हिदायत को ध्यान में रखते हुए गत दिवस दिनाँक 31मई 2020 को नगर उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष आजम मंसूरी की विशेष
मांग पर यह कि कस्बे की लालूगंज बाजार की दुकानों में सेनेटाइजरिंग कराया जाय ।
जिस पर नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी श्री कुलवन्त सिंह ने नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष से किये गए वायदे के मुताबिक आज दिनाँक 01 जून 2020 को लालूगंज बाजार में सेनेटाइजरिंग
दवा का छिड़काव कराया गया तथा सभी दूकानदारों को फ़िजिकल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने एवं मास्क का प्रयोग करने की भी हिदायत दी ।
Excellent write-up
Outstanding feature
Outstanding feature
great article