Wednesday, September 11, 2024
HomeLatest Newsसोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया महारानी वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर का जन्मोत्सव

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया महारानी वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर का जन्मोत्सव

गड़रिया महासभा के तत्वाधान में महारानी वीरांगना महारानी अहिल्याबाई होल्कर का जन्मोत्सव सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए मनाया गया। जानकारी देते हुए ऋषि राजपाल ने बताया कि गड़रिया महासभा द्वारा सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराने वाली, सैकड़ो धर्मशालाओं का निर्माण करने वाली, तमाम घाटों का निर्माण करने वाली इन्दौर की महारानी वीरांगना महारानी अहिल्याबाई होल्कर का 295वां जन्मोत्सव अहिल्याबाई होल्कर नगर पनकी कानपुर में स्थित महारानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके सादे समारोह में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए बिना सभा समारोह के सम्पन्न हुआ। ऋषि राजपाल ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया है और उचित दूरी बनाकर जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित सतीश पाल, सभासद विनोद पाल, महेश पाल, सन्तोष पाल, विनोद पाल, ऋषि राजपाल, अरविंद पाल, कमल पाल, अश्वनी पाल, दीपक पाल आदि ने अलग अलग समय पर महारानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular