Saturday, December 2, 2023
HomeLatest Newsस्क्रीनिंग , - कैंसर मरीजों की समय रहते इलाज

स्क्रीनिंग , – कैंसर मरीजों की समय रहते इलाज

ऐसीटी, एसआर ग्रुप्स, नीदरलैंड, इजिप्ट, क्राइस्ट चर्च के सयुंक तत्वावधान में तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह में आएमुख्य वक्ता डॉ एके सक्सेना, सीडीआरआई लखनऊ के सम्मानित वैज्ञानिक जो भारत मे कूयू एस आर और सीएडीडी तकनीकी द्वारा ड्रग बनाना विधि 1974 लाये और आज के परिपेक्ष्य में यह बहुत उपयोगी होगी अवगत कराया। दूसरे वक्ता डेनमार्क के डॉ जिंगनेश स्क्रीनिंग कैंसर मरीजों की समय रहते इलाज, प्रथम अवस्था मे ही ज्ञात होने से इलाज़ सम्भव हो जाता हैं। कैंसर विश्व स्तर पर मौत का दूसरा प्रमुख कारण है। 2018 में 90 लाख 60 हजार मौतें कैंसर से हुई हैं। पुरुषों में फेफड़े, प्रोस्टेट, कोलोरेक्टल, पेट और यकृत कैंसर सबसे आम प्रकार के कैंसर हैं। जबकि स्तन, कोलोरेक्टल, फेफड़े, गर्भाशय ग्रीवा और थायरॉयड कैंसर महिलाओं में आम हैं। संचालन डॉ मीत एवं आकाओं का परिचय डॉ अलका तांगड़ी, डॉ अर्चना दीक्षित द्वारा, धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्रद्धा सिन्हा ने मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान, डॉ डीके अवस्थी आदि को दिया। डॉ सीमा जोशी ने शोध पत्र प्रतिभाग सम्पूर्ण कराया डॉ श्वेता आदि 600 देश विदेश से लोग जुड़े।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments