Thursday, December 5, 2024
HomeLatest Newsहरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर ज्योति बाबा ने एंटी टोबैको...

हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर ज्योति बाबा ने एंटी टोबैको करोना स्ट्रीट फैशन वॉक किया

पान मसाला खाना स्वयं के साथ ही नहीं थूकना भी लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है

पान मसाला,तंबाकू छोड़ते ही शादी के कर्म सुगंधित हो जाते हैं

अपने धर्म को जीवन में धारण करने के लिए तंबाकू ,पान मसाला नशा बाधक

कानपुर 30 मई l पान मसाला, तंबाकू खाना स्वयं के साथ थूकना भी लोगों के लिए जानलेवा बन सकता है, क्योंकि एक कोरोना रोगी यदि पान मसाला ,तंबाकू खाता या सिगरेट पीता है तो हद से ज्यादा लोगों को कोरोना जैसा लाइलाज रोग तोहफे में दे सकता है, इसीलिए तंबाकू ,पान मसाला सिगरेट को अपने लिए ही नहीं बल्कि औरों के स्वास्थ्य के लिए छोड़ो ,जिंदगी को चुने उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में स्वच्छ क्रांति अभियान संस्था के सहयोग से विश्व तंबाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर कोरोना मिटाओ तंबाकू हटाओ हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना व तंबाखू मुक्त भारत के लिए स्ट्रीट फैशन वॉक के अंतिम राउंड में अंबेडकर प्रतिमा माल रोड के सामने अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही ,इससे पूर्व हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर पीपी किट पहनकर लोगों को तंबाकू छोड़ने, कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने हेतु आकर्षक अंदाज में जानकारी दी l ज्योति बाबा ने कहा कि हम होंगे कामयाब ,कोरोना हारेगा ,नशा भागेगा और हरियाला आएगा l स्ट्रीट फैशन वॉक में प्रथम राउंड में सचिन व विनीत ने ज्योति बाबा के साथ दिखाया कि कैसे कोरोना को हम मिलकर हरा सकते हैं और तंबाकू ,पान मसाला छोड़ सकते हैं जैसे ही तंबाकू, पान मसाला छोड़ते ही शादी के कर्म सुगंधित हो जाते हैं वरना खाने वाला निर्जीव चुंबन प्रक्रिया द्वारा अधूरा आनंद का हमेशा हिस्सेदार बनकर कुंठित जीवन जीने को अभिशप्त रहता है l अंत में सभी ने कोरोना से बचे ,डरे नहीं और पान मसाला तंबाकू छोड़ने की शपथ दिलाई और 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर 1 दिन का तंबाकू ,पान मसाले ना खा कर उससे बच्चे रुपयो से गरीबों की भूख मिटाएं l स्ट्रीट फैशन वॉक को कोरियोग्राफ सचिन सिंह ने किया l अन्य प्रमुख सुभाष चंद्र ओमर ,विकास गौड़ ,विनीत सिन्हा,सचिन साहू ,मुन्ना चौरसिया इत्यादि थे l

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular