मन्नाइस्लाम/आजम मन्सूरी
जहानाबाद(फतेहपुर) विकास खण्ड देवमई क्षेत्र के ग्राम जाफरपुर सिट्ठर्रा में चिल्ली मार्ग पर संचालित श्री भगवानदीन स्मारक इण्टर कालेज के संचालक श्री सुरेश पाल से हुई भेंट में हमारे संवाददाता को बताया कि इस वर्ष 2020 में हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने सर्वाधिक अंक बटोर कर विद्यालय का नाम रौशन किया है । जिसके लिए विद्यालय सभी का बहुत आभारी है । तथा उन शिक्षक महानुभावो का भी बहुत आभारी हूँ जिनके अथक प्रयास का सुपरिणाम हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र व छात्राएं इसप्रकार है ।अर्पित 531/600/88.5%,
अमनकुमार529/600/88%,
मो0 इश्तियाक523/600/87%,अमित कुमार 519/600/86.5%, आरती सचान 517/600/86%, रुचि देवी 508/600/84 6%,अमित कुमार 492/600/82%,अंकेश कुमार 487/600/81.1% इसी प्रकार इण्टर में अंजली पटेल 390/500/78%,अमृता यादव 386/500/77.2%,नेहा देवी 377/500/75.4%,सोनी देवी 367/500/79.4%,राजेश कुमार 358/500/72.6%,सोनिका देवी 356/500/72.2%अंक प्राप्त कर विद्यालय व अपने माता पिता का नाम रौशन किया है जिसके लिए हमारा विद्यालय परिवार आप सब को हार्दिक शुभकामनाएं भेंट करता है तथा सभी के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है।