कानपुर, गरीब नवाज़ कौंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अगुवाई में सुल्तान ए हिंद ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान में गुस्ताखी से देश के करोड़ो लोगो की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले न्यूज़ 18 इंडिया के कार्यकारी सम्पादक अमिश देवगन पर देश में कई मुकदमें दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी व न्यूज़ चैनल पर कार्यवाही न होने से देश में करोड़ों लोगों की नाराज़गी-गुस्से को लेकर मण्डलायुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त डा० सुधीर एम बोबड़े से मिला व राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया।
गरीब नवाज़ कौंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष मण्डलायुक्त से मिले व अवगत कराया कि 12 दिन होने के बाद न तो अमिश देवगन और न ही न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही हुई उसके खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे है देश के कई शहरों में उसके खिलाफ मुकदमें भी दर्ज हुए फिर केंद्र व राज्य सरकार ने उन पर कार्यवाही का कोई फैसला नही लिया गरीब नवाज़ में देश की आवाम व राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री की आस्था फिर आस्था को ठेस पहुंचाने वालों पर कार्यवाही न होना समझ से परे है। हिंदू-मुस्लिम एकता के सूत्रधार का अपमान करने वाला खुला घूम रहा है सूफियों के सरदार के अपमान से देश ही नही विदेशों में भी नाराज़गी है लेकिन भारत सरकार उस पर कार्यवाही करने के निर्णय लेने में देर कर करोड़ों लोगों की भावनाओं को भड़का रहा है।
मण्डलायुक्त को पूरी बात बताने के बाद उनको महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया मण्डलायुक्त डा० सुधीर एम बोबड़े ने ज्ञापन को आज ही राष्ट्रपति भवन भेजने का भरोसा दिया।
ज्ञापन में इखलाक अहमद डेविड, रिज़वान हामिद, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, अफज़ाल अहमद आदि थे।
हिंदू-मुस्लिम एकता के सूत्रधार का अपमान करने वाले पर कार्यवाही कब
RELATED ARTICLES
great article
Insightful piece