हिन्दू युवा वाहिनी भारत ने एक बैठकर आयोजित की जिसमे मुख्य मुद्दा मध्य प्रदेश जिला कटनी आदर्श कॉलोनी निवासी महिला अधिवक्ता अंजुला बजाज जी को मिली जान से मारने की धमकी का रहा। बैठकर को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गोविन्द गुप्ता ने कहा कि एक महीना पूर्व महिला अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी देने वाला अपराधी आज भी खुलेआम घूम रहा है जबकि जिला कोतवाली कटनी में अधिवक्ता द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गयी थी साथ में धमकी वाला ऑडियो और मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध करवा दिया था उसके बावजूद पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर रही l इससे प्रतीत होता है कि जिला कोतवाली कटनी कि पुलिस अपराधी कि साहयता कर रही है जोकि समाज के लिए बहुत ही घातक है l अधिवक्ता नवरत्न सिँह ने कहा कि हम लोग राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मांग करते है कि तत्काल प्रभाव से अपराधी कि गिरफ्तारी हो और सरकार की छवि धूमिल करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही हो l वरिष्ठ अधिवक्ता हरनाथ सिँह ने कहा की ये सरकार महिलाओ के प्रति बहुत ही संवेदनशील है उसके बावजूद कोतवाली कटनी की पुलिस गिरफ्तारी न कर सरकार की साख जनता के बीच गिराने का कार्य कर रही है अतः मुख्यमंत्री इस पर ध्यान दे और अपराधी की गिरफ्तारी करवाए और पुलिस को भी अपने स्तर से समझे l
अधिवक्ता विवेक सिँह ने कहा की ज़ब एक महिला अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी देने वाला अपराधी एक महीने से खुला घूम रहा है तो आम जनता के ऊपर तो अपराधी खुलेआम जुल्म करते होंगे पुलिस का अपराधी की गिरफ्तारी न करना बहुत ही निंदनीय है और पुलिस द्वारा अपराधी को न पकड़ना सरकार पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है l अधिवक्ता प्रदीप द्विवेदी ने कहा कि इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश में भी अधिवक्ता समाज में भयंकर रोष व्याप्त है मध्य प्रदेश सरकार इस पर ध्यान दे नहीं तो उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता मध्य प्रदेश के अधिवक्ताओ के साथ मिलकर संयुक्त आंदोलन को बाध्य होंगे। हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष गोविन्द गुप्ता ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे से राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अनुभव शुक्ला जी को भी अवगत करवा दिया है ताकि इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाकर अपराधी कि गिरफ्तारी करवाई जाये l नहीं तो हमलोग आंदोलन को बाध्य होंगे l
बैठकर में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता हरनाथ सिँह, अधिवक्ता नवरत्न सिँह, अधिवक्ता विवेक सिँह, अधिवक्ता प्रदीप द्विवेदी, अधिवक्ता अमित मिश्रा, अधिवक्ता अमित बाजपेई, अधिवक्ता अमित पाण्डेय, कारवाँ यूथ ग्रुप प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र बजाज, युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष आफताब खान,सहित तमाम अधिवक्ता एवं हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
हिन्दू युवा वाहिनी भारत ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की
RELATED ARTICLES